बार्सिलोना जीत के बाद ला लीगा में शीर्ष पर

सोमवार, 15 जनवरी 2018 (20:15 IST)
मैड्रिड। दो गोल से पिछड़ने के बाद बार्सिलोना ने कमाल की वापसी करते हुए रियाल सोसिदाद के खिलाफ 4-2 से शानदार जीत दर्ज कर ली है और अब वह ला लीगा फुटबॉल चैंपियनशिप में नौ अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।
 
         
अगस्त में रियाल मैड्रिड के हाथों 1-5 की करारी हार के बाद बार्सिलोना ने मुकाबले में जबरदस्त वापसी की है। बार्सिलोना को गत वर्ष पेरिस सेंट जर्मेन से अपना शीर्ष ब्राजीली फारवर्ड नेमार भी गंवाना पड़ा था और फिलीप कोटिन्हो उनकी टीम का हिस्सा बने।
        
लीवरपूल के पूर्व खिलाड़ी हालांकि अभी तक मैदान पर बार्सिलोना के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। बार्सिलोना फिलहाल 29 मैचों में अपराजेय बनी हुई है। रविवार को एनोएटा में सोसिदाद के खिलाफ हुए मैच में हालांकि बार्सिलोना दो गोल से पिछड़ गई, लेकिन उसने फिर वापसी करते हुए दो गोल के अंतर से मुकाबला जीता। इस ग्राउंड पर वह ली लीगा में वर्ष 2007 के बाद से कभी भी नहीं जीती थी।
  
बार्सिलोना मिडफील्डर सर्जियो बुसक्वेट्स ने कहा लीग में हमने कई वर्षों से यहां कोई मैच नहीं जीता है  और जब हम पिछड़ गए तो हमें लगा कि इस बार भी यही परिणाम होने वाला है, लेकिन हमने वापसी कर ली  है और इस समय बेहतरीन लय में हैं। हमारे कई प्रतिद्वंद्वी भी काफी पिछड़ गए हैं। उन्होंने कहा हम अभी अपराजेय बने हुए हैं और कई मुश्किल मैदानों पर भी हमने जीत दर्ज की है। सुपर कप में हारने के बाद से हमने आगे की ओर ही देखा है और हम आगे जा रहे हैं।
                
बार्सिलोना ने इससे पहले गुरुवार को किंग्स कप में सेल्टा विगो के खिलाफ 5-0 से जीत अपने नाम की थी। पोलिन्हो ने भी टीम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मिडफील्ड में वह अहम साबित हुए। ब्राजीली खिलाड़ी ने चार में से पहला गोल टीम के लिए किया और लीग में अपनी गोल संख्या को आठ तक पहुंचा दिया। रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो चार गोल के साथ उनसे पीछे हैं।
                   
बार्सिलोना की चिर प्रतिद्वंद्वी फिलहाल ला लीगा में 19 अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर एटलेटिको और तीसरे स्थान पर वेलेंशिया है। हालांकि मौजूदा विंडो में एटलेटिको और वेलेंशिया दोनों ने ही अपनी टीम को मजबूत किया है, वहीं बार्सिलोना की टीम में कोटिन्हो आए हैं तो ओस्माने डेम्बले भी फिट होकर वापसी कर रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी