18 वर्षीय बेंगलुरु के ईशान को क्लब के उपाध्यक्ष और मालिक फिलिप मोरिनो ने 50 नंबर की जर्सी भेंट करके अपनी लीग में शामिल किया है। ईशान को मुख्य टीम के लिए अनुबंधित किया गया है, लेकिन वे अपनी शुरुआत अंडर-19 टीम के साथ करेंगे, जो डिवीजन ऑन डी जुवेनाइल में खेलती है। ये अंडर-19 प्लेयर्स का टॉप डिवीजन है।