अपने ही हमवतन से हारकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हुए लक्ष्य सेन

गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (17:34 IST)
टोक्यो: भारत के एच एस प्रणय ने गुरुवार को हमवतन राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली, जबकि साइना नेहवाल 16वें राउंड में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफाम से पराजित होकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।प्रणय ने सेन को 17-21, 21-16, 21-17 से हराया, जो 2021 में कांस्य पदक विजेता रहे।

तीस वर्षीय प्रणय क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जून पेंग के खिलाफ खेलेंगे, जो संयोगवश इंडोनेशिया ओपन सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी।इंडोनेशिया ओपन 2022 सेमीफाइनल में प्रणय और झाओ का पहली बार आमना-सामना हुआ था, जिसे चीन ने सीधे सेट में जीत लिया था।

प्रणय ने 32वें राउंड के मुकाबले दो बार के पूर्व विश्व चैम्पियन केंटो मोमोटा को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। दुनिया के 18वें नंबर के भारतीय शटलर की पहली जीत थी।

बुसानन के खिलाफ साइना को 17-21, 21-16, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में भारत के लिए पदक की उम्मीद खत्म हो गयी है, क्योंकि युवा मालविका बंसोड़ पहले ही इस दौड़ से बाहर हो गयी और पीवी सिंधु स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं।

Continuing his brilliant run @PRANNOYHSPRI gets the better of compatriot WR-10 @lakshya_sen in an all  nail-biting R16 clash to cruise into the quarterfinals of the #BWFWorldChampionships2022

Well played both of you! #BWC2022#Tokyo2022#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/Y2KrrdBLoJ

— BAI Media (@BAI_Media) August 25, 2022
इससे पहले दिन में भारत की शीर्ष जोड़ी दो पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी तथा एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी ने अपने-अपने 16वें राउंड जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सात्विक और चिराग ने डेनमार्क की जेप्पे बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 21-12, 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी से मुकाबला किया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी