दोनों टीमों ने सावधानी के साथ शुरुआत की लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई। इस गतिरोध को आखिर राजू पाल ने 34 वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल कर तोड़ा।गगनदीप सिंह ने 43 वें मिनट में मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर रेलवे का दूसरा गोल दाग दिया जबकि अजमेर सिंह ने 45 वें मिनट में मैदानी गोल दागते हुए रेलवे की बढ़त को 3-0 पहुंचा दिया।
पीएनबी को नईन ने 34 वें मिनट में गोल कर बढ़त दिलाई जबकि हरवंत ने 70 वें मिनट में वायु सेना के लिए बराबरी का गोल दागा। शूटआउट में पीएनबी के लिए गगनदीप सिंह और शमशेर सिंह ने निशाने साधे जबकि वायु सेना के लिए दमन ही निशाना साध पाए। रेलवे और पीएनबी के बीच फाइनल शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा और इसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। (वार्ता)