सातारा की रहने वाली बाबर ने कहा, मेरे लिए यह बदलाव काफी कठिन था क्योंकि स्टीपलचेस तकनीकी प्रतिस्पर्धा है और छह महीने के भीतर एशियाई खेलों में पदक जीतना कठिन था। उन्होंने कहा, इसके बावजूद मैंने पदक जीता। सिर्फ तकनीक ही नहीं, बल्कि स्टीपलचेस में दमखम की भी परीक्षा होती है। इसमें दमखम, रफ्तार और तकनीक तीनों चाहिए।