सरिता का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण : अजय माकन

बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (18:31 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय खेलमंत्री अजय माकन ने भारत की महिला मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी को एआईबीए द्वारा अस्थायी तौर पर निलंबित करने को बहुत की खेदजनक बताते हुए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाए।
 
गौरतलब है कि एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इंकार करने वाली भारत की महिला मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एआईबीए ने उसे अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।
 
माकन ने कहा कि यह बहुत ही खेदजनक है। भारतीय मुक्केबाजी संघ खेल मंत्रालय और सभी संबंधित अधिकारियों को इस मामले को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के समक्ष उठाना चाहिए।
 
माकन ने कहा कि लंदन ओलंपिक के दौरान भी भारतीय मुक्केबाजों के साथ इसी तरह का मामला हुआ था। सभी खेल संघों को मिलकर सरिता के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।
 
एक विवादास्पद फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सरिता ने इंचियोन एशियाई खेलों में पदक वितरण समारोह के दौरान पदक गले में पहनने से इंकार कर दिया था।
 
सरिता ने पदक अपने हाथ में लेने के बाद दक्षिण कोरिया की रजत पदक विजेता जि ना पार्क को सौंप दिया था। पार्क ने रैफरी के खराब फैसले के कारण सरिता को हराया था। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें