लॉरेन बनीं ऑकलैंड क्लासिक चैंपियन

शनिवार, 7 जनवरी 2017 (17:16 IST)
ऑकलैंड। विश्व की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स भले ही साल  के अपने पहले टूर्नामेंट ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में हारकर बाहर हो गई  थीं लेकिन उनकी हमवतन लॉरेन डेविस ने इसकी भरपाई करते हुए फाइनल में क्रोएशिया की  एना कोंझूह को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से पीटकर अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीत  लिया।
टूर्नामेंट के शुरुआती दौर से सेरेना, वीनस तथा कैरोलिना वोज्नियाकी जैसी दिग्गजों के बाहर हो  जाने के बाद साफ हो गया था कि इस बार कोई नई चैंपियन बनेगी। फाइनल में पहुंची दोनों  खिलाड़ी की रैंकिंग 47वीं और 61वीं थी।
 
पिछले साल 2 फाइनलों में हारने वाली 23 वर्षीय डेविस ने इस मुकाबले में कोई गलती नहीं  की और अपने दमदार प्रहारों से 19 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को मुकाबले में कहीं नहीं ठहरने दिया।  जीत के बाद डेविस ने कहा कि मैं बयां नहीं कर सकती कि मैं कितनी खुश हूं। यह मेरा पहला  डब्ल्यूटीए खिताब है और वह भी मेरे पयंदीदा टूर्नामेंट में। मैं कई वर्षों से इस क्षण की प्रतीक्षा  की थी और अब यहां जीतकर मैं बेहद रोमांचित हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें