सुरक्षित खेल दिखाने का खामियाजा भुगता: लिएंडर पेस

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (10:25 IST)
पुणे। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को मलाल है कि वह और विष्णुवर्धन ब्रेक प्वाइंट को भुनाने में नाकाम रहे जिसके कारण उन्हें चार सेट में माइकल वीनस और एर्टम सिटेक की न्यूजीलैंड की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
पेस ने युगल मुकाबले में विष्णु और अपनी जोड़ी के 6-3 3-6 6-7 3-6 की शिकस्त के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि यह कड़ा मुकाबला था, रणनीति का मानसिक संघर्ष। हमने पहले सेट में दबदबा बनाया और दूसरे सेट में हमने उन्हें 15-40 से पीछे कर दिया था। लेकिन इस चरण से हमने अपने रिटर्न पर सुरक्षित खेल दिखाना शुरू कर दिया। इस स्तर पर सुरक्षित रिटर्न से आप जीत दर्ज नहीं कर सकते। हमारे रिटर्न ने हमें आज कुछ निराश किया।'
 
युगल मैच में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने मुकाबले में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी है। कल मुकाबले के पहले दिन न्यूजीलैंड ने दो एकल मैच गंवाए थे लेकिन आज की जीत से उसने स्कोर 1-2 कर दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें