मेलबोर्न। अनुभवी लिएंडर पेस और पूरव राजा ने 5वीं वरीयता प्राप्त ब्रूनो सोरेस और जैमी मरे को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। भारत की गैर वरीय जोड़ी ने ब्राजील के सोरेस और ब्रिटेन के मरे को 7-6, 5-7, 7-6 से हराया।
युगल में दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी मरे और उनसे 1 पायदान नीचे सोरेस पिछले साल लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन शनिवार को राजा के सामने टिक नहीं सके। शुरुआत से यह बराबरी का मुकाबला था और पहले 2 सेट बराबर रहने के बाद तीसरे सेट में मुकाबला 5-5 से हराकर था, जब मरे ने अपनी टीम को मैच प्वॉइंट दिलाया। राजा ने न सिर्फ मैच प्वॉइंट बचाया बल्कि भारत को मैच प्वॉइंट दिलाया भी।