एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में पेस की वापसी, युकी को आराम

सोमवार, 4 जून 2018 (19:31 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी लिएंडर पेस ने एशियाई खेलों के लिए भारतीय टेनिस टीम में वापसी की है जबकि देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी युकी भांबरी को 12 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है चूंकि उनका अमेरिकी ओपन खेलना लगभग तय है।
 
 
भारतीय टीम में 6 महिला और 6 पुरुष खिलाड़ी हैं, जो इंडोनेशिया में 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में भाग लेंगे। युकी विश्व रैंकिंग में 94वें स्थान पर हैं जिनका अमेरिकी ओपन में खेलना लगभग तय है लिहाजा एआईटीए की चयन समिति ने उन्हें बाहर रहने की छूट दी है।
 
पालेंबांग में टेनिस स्पर्धाएं 19 से 25 अगस्त तक होंगी जबकि अमेरिकी ओपन 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। समय के अभाव में यात्रा और रिकवरी करना कठिन हो जाता। 6 सदस्यीय टीम में 3 एकल विशेषज्ञ रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमीत नागल हैं जबकि युगल विशेषज्ञ पेस, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं।
 
महिला टीम में एकल खिलाड़ी अंकिता रैना, करमन कौर थांडी, रूतुजा भोसले, प्रांजला यादलापल्ली, रिया भाटिया और प्रार्थना थोंबरे हैं। जीशान अली टीम के कोच और पुरुष टीम के कप्तान होंगे। महिला टीम की कोच अंकिता भांबरी होंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी