भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति और दूसरे खिलाड़ियों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है जिससे पेस के अप्रैल 2018 के बाद पहली बार भारतीय डेविस कप टीम से जुड़ने की संभावना प्रबल हो गई है। पेस ने हाल ही में कहा था कि यदि उन्हें मौका दिया जाता है तो वे 2020 के टोकियो ओलंपिक में खेलने के लिए तैयार हैं।