पेस ने 6 बार चेन्नई ओपन का युगल खिताब जीता है। इनमें से 5 उन्होंने महेश भूपति (1997, 1998, 1999, 2002 और 2011) के साथ तथा 6ठा और आखिरी 2012 में सर्बिया के यांको टिपसारेविच के साथ जीता था।
पेस ने कहा कि मैं खेलना जारी रखूंगा। मुझे लगता है कि जब सोमदेव ने संन्यास की घोषणा की तब थोड़ी गलतफहमी हुई। किसी ने मुझसे सवाल किया और मैंने कहा कि यह आज, कल या 6 महीने या उससे भी बाद में हो सकता है और इसके बाद अचानक खबर बन गई कि लिएंडर संन्यास ले रहा है। मैं अब भी अपनी टेनिस को चाहता हूं। मैं वास्तव में इसके प्रति जुनूनी हूं।