ली चोंग वेई ने फाइनल में 5वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के जान ओ जोर्गेनसन को 1 घंटे 5 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 17-21, 21-19, 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। चोंग वेई की जोर्गेनसन के खिलाफ 17 करियर मुकाबले में यह 16वीं जीत है। चोंग वेई पिछले 7 वर्षों में जोर्गेसन से कभी पराजित नहीं हुए हैं।
महिला वर्ग में जू यिंग ने चौथी वरीयता प्रप्त चीन की वांग यिहान को 34 मिनट में 21-17, 21-8 से हराकर खिताब जीता। दुनिया में नौवीं रैंकिंग की जू यिंग ने तीसरी रैंकिंग की यिहान के खिलाफ इस जीत से करियर रिकॉर्ड 4-4 कर लिया है।