लुईस हेमिल्टन ने जीती इटली ग्रां प्री

रविवार, 6 सितम्बर 2015 (22:48 IST)
मोंजा। ब्रिटेन के लुईस हेमिल्टन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को इटली ग्रां.प्री. में जीत दर्ज की और अपने मर्सिडीज टीम साथी निको रोजबर्ग पर अपनी फार्मूला वन की बढ़त को दोगुना कर दिया।     
हेमिल्टन की इस सत्र की सातवीं और अपने कॅरियर की 40वीं जीत है। रोजबर्ग की कार के इंजन में दो लैप शेष रहते आग लग गई, जिसके बाद वह अपनी रेस पूरी नहीं कर सके। इस जीत के बाद हेमिल्टन ब्रिटेन के पहले ड्राइवर बन गए हैं, जिन्होंने मोंजा में लगातार जीत दर्ज की है।
        
हेमिल्टन को जबर्दस्त टक्कर देने वाले फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टेल को दूसरा स्थान मिला और वह मात्र 25 सेकंड पीछे रह गए। ब्राजील के फेलिप मासा तीसरे स्थान पर रहे जबकि विलियम्स के उनके टीम साथी वाल्तेरी बोत्तास को चौथा स्थान मिला। 
 
हालांकि रेस खत्म होने के बाद टायरों के दबाव को लेकर हेमिल्टन से कुछ पूछताछ भी की गई। एफ वन की अगली रेस सिंगापुर और जापान में होगी और उसका सत्र अबु धाबी में 29 नवंबर को समाप्त होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें