31 वर्षीय हेमिल्टन की ब्राजील में यह पहली और अपने करियर की 52वीं जीत है और उन्होंने इस जीत के साथ ही अपनी हैट्रिक भी पूरी कर ली है। उन्होंने इससे पहले अमेरिका और मैक्सिको में भी जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही हेमिल्टन ने एलेन प्रोस्ट (51) को पीछे छोड़ दिया और एफ वन इतिहास के दूसरे सबसे सफल चालक बन गए। सात बार के विश्व चैंपियन माइकल शूमाकर (91) सबसे आगे हैं। (वार्ता)