लियू ने चीन को पहला स्वर्ण दिलाया

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (16:15 IST)
बीजिंग। लियू होंग ने महिलाओं की 20 किलोमीटर पैदल चाल में चीन को बीजिंग विश्व चैंपियनशिप का पहला स्वर्ण पदक दिलाया जबकि गत चैंपियन एस्टोन इटोन डेकाथलन में शीर्ष रहे।
लियू ने पैदल चाल में 1 घंटे 27 मिनट 45 सेकंड का समय लेकर हमवतन लू शिउझी को फोटो  फिनिश में हराया। उक्रेन की एल ओलियानोवस्का को कांस्य पदक मिला।
 
अमेरिका के विश्व रिकॉर्डधारी और गत चैंपियन इटोन ने डेकाथलन में 100 मीटर में 10.23 सेकंड का  समय निकालने के बाद लंबी कूद में 7.88 मीटर की कूद लगाई।
 
उनकी कनाडाई पत्नी ब्रियाने थेइसेन इटोन ने महिलाओं के हेप्टाथलन में रजत पदक जीता, जो जेसिका  एनिस हिल्स से पीछे रही।
 
उक्रेन के आंद्रेइ प्रोत्सेंको और यस के ओलंपिक चैंपियन इवान उखोव ऊंची कूद के फाइनल में नहीं पहुंच  सके। लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कतर के मुताज इस्सा बारशिम फाइनल में जगह बनाने में  कामयाब रहे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें