अर्जेंटीना, वेनेजुएला-चेक गणराज्य से खेलेगा दोस्ताना मैच

शनिवार, 12 जनवरी 2019 (16:19 IST)
नई दिल्ली। लियोनल मैसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम मार्च में वेनेजुएला और चेक गणराज्य के खिलाफ दो दोस्ताना अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलेगी।
 
 
अर्जेंटीना 22 मार्च को वांडा मेट्रोपोलिटानो मैड्रिड में वेनेजुएजा से पहला दोस्ताना मैच खेलेगी, जो एटलेटिको डी मैड्रिड क्लब का घरेलू मैदान भी है। इसके बाद वह 26 मार्च को चेक गणराज्य के खिलाफ जर्मनी के ड्रेसडेन में दूसरा दोस्ताना मैच खेलेगी। अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ (एएफए) ने इसकी घोषणा की है।
 
एएफए ने ट्विटर पर बताया कि वर्ष 2019 में अर्जेंटीना की टीम अपने पहले दोस्ताना मैचों के लिए मार्च में उतरेगी। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी दोनों मैचों के लिए टीम में वापसी करेंगे। मैसी ने रूस में गत वर्ष हुए विश्वकप में फ्रांस के खिलाफ 30 जून को मैच में टीम की 4-3 की हार के बाद से अर्जेंटीना के लिए मैच नहीं खेला है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी