इससे पहले बार्सिलोना ने लियोनेल मैसी के खेल समाप्त होने से 4 मिनट पहले दागे गए गोल की बदौलत एटेलेटिकि को मैड्रिड पर 2-1 से जीत दर्ज करके शीर्ष स्थान हासिल किया था। रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से 1 अंक आगे है। उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से 1 मैच भी कम खेला है।