मेसी ने दिखाया फ्री किक का जादू, बार्सिलोना शीर्ष पर बरकरार

रविवार, 9 दिसंबर 2018 (12:54 IST)
मैड्रिड। लियोनेल मेसी ने फ्री किक पर गोल करने की अपने कौशल का जबर्दस्त नमूना पेश करके दो गोल दागे जिससे बार्सिलोना ने शनिवार को ला लिगा फुटबॉल चैंपियनशिप में एस्पेनयोल को 4-0 से करारी शिकस्त दी। 

 
मेसी ने अपने दोनों गोल फ्री किक पर किए और बार्सिलोना को अंक तालिका में शीर्ष पर बनाए रखा। मेसी ने दो गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद भी की। बार्सिलोना के अब 15 मैचों में 31 अंक हैं।
 
एटलेटिको मैड्रिड और सेविला के समान 28 अंक हैं। एटलेटिको ने एल्वेस को 3-0 से हराया जबकि सेविला ने वेलेन्सिया से 1-1 से ड्रॉ खेला। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी