Argentina vs Bolivia : लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) की हैट्रिक और दो गोल में सहायता की मदद से अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिका विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मैच (World Cup qualifying) में बोलिविया को 6 . 0 से हरा दिया।
अक्टूबर में हो रही प्रतिस्पर्धा के दो दौर में दाहिने टखने की चोट की वजह से नहीं खेल सके मेस्सी ने मंगलवार को पूरा मैच खेला। उन्होंने 19वें मिनटमें पहला गोल किया। इसके अलावा लौटारो मार्तिनेज (Lautaro Martinez) और जूलियन अल्वारेज (Julian Alvarez) के गोलों में सूत्रधार की भूमिका निभाई।
37 वर्ष के मेस्सी ने 84वें और 86वें मिनट में भी गोल दागे।
NEW RECORD
Lionel Messi now has the most hattricks in international football!
अन्य मुकाबलों में ब्राजील ने पेरू को 4 . 0 से हराया। अर्जेंटीना 10 मैचों में 22 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि उससे तीन अंक पीछे कोलंबिया है । ब्राजील 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। शीर्ष छह टीमें अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह बनाएंगी।
दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग दौर के दो मुकाबले नवंबर में खेले जाएंगे। (भाषा)