फाइनल से पहले यह हमारे लिए संपूर्ण मैच था : धोनी

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2014 (16:24 IST)
हैदराबाद। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के चैम्पियंस लीग टी20 फाइनल में पहुंचने के बाद गुरुवार को कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका मैच संपूर्ण मैच था।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब की टीम को 65 रन से मात देकर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स से होगी। चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने अर्धशतकीय पारी खेली और फाफ डु प्लेसिस ने भी अच्छा योगदान दिया, जिसके बाद उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
 
धोनी ने मैच के बाद ब्रावो और डु प्लेसिस की प्रशंसा में कहा, कुल मिलाकर मुझे लगता है कि यह हमारे लिए संपूर्ण मैच था। मुझे लगता है कि ब्रावो के साथ फाफ डु प्लेसिस की पारी भी बहुत महत्वपूर्ण थी। फाफ अच्छी तरह रोटेट कर रहे थे, उन्‍होंने ब्रावो से दबाव हल्का कर दिया।  
 
उन्होंने कहा, 160 से अधिक के करीब का स्कोर अच्छा स्कोर होता।  धोनी ने पिच के बारे में कहा, इसमें थोड़ा असमान उछाल था और अगर आपको लगता है कि आप अपने बड़े शाट खेल सकते हो तो गेंद नीची ही रहेगी। यह थोड़ा मुश्किल था लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने ये रन जुटाए। उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ में कहा, आशीष और मोहित ने हमारे लिए सचमुच बढ़िया शुरूआत की। 
 
पंजाब के कप्तान जार्ज बेली ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना करने के बजाय विपक्षी टीम की प्रशंसा की। पंजाब की टीम चेन्नई के सात विकेट पर 182 रन के जवाब में 115 रन पर सिमट गई थी। बेली ने कहा, गेंद ठीक से नहीं आ रही थी, लेकिन मैंने कई बल्लेबाजों को देखा है जो सामंजस्य बिठाने में सफल रहते हैं। निश्चित रूप से रन बनाए जा सकते थे। 
 
मैन आफ द मैच ब्रावो ने कहा, अगर आप खुद को मौका देते हो, तो यह अच्छा विकेट था। यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर आप शुरू से अपने शाट खेल सकते हो। मेरे लिए क्रीज पर कुछ समय बिताने का बढ़िया मौका था। 
 
उन्होंने कहा, फाफ डु प्लेसिस और जडेजा ने अंत में अच्छा खेल दिखाया। मैं और फाफ 14वें ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे। फिर माही पहली गेंद पर आउट हो गए, तब मैंने खुद से कहा कि मुझे 18वें ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें