चौदह बरस की तैराक माना पटेल को मिला प्रायोजक

शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (18:47 IST)
मुंबई। देश की 14 बरस की प्रतिभाशाली तैराक माना पटेल को अब प्रायोजक मिल गया है। ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) ने आज कहा कि वह माना के अलावा टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना कामत का प्रायोजन करेगा।
यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ओजीक्यू दोनों युवाओं का प्रायोजन 2020 और 2024 ओलंपिक तक करेगा। माना फिलहाल 50, 100 और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी है। उसने पिछले साल दुबई अंतरराष्ट्रीय एक्वाटिक मीट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता।

वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी अर्चना अंडर 15 वर्ग में दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी है। ओजीक्यू के सीईओ वीरेन रासकिन्हा ने कहा, ‘यह ओजीक्यू के लिए महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि पहली बार हम दो नए खेलों में पदार्पण कर रहे हैं। हमने काफी कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद खिलाड़ियों को चुना है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें