यह पूछने पर कि 2 साल पहले आईएसएसएफ विश्व कप में ओलंपिक पदक विजेता माइकल डायमंड को हराने से क्या उनका आत्मविश्वास बढ़ा है, मानवजीत ने कहा कि निश्चित तौर पर। जीत अहम होती है, क्योंकि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, जो जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत लंदन ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है जिसमें निशानेबाजी में 2 पदक मिले थे।