मनोज एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

सोमवार, 31 अगस्त 2015 (20:22 IST)
बैंकाक। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार (64 किग्रा) ने आज यहां एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि बाकी दो भारतीय मुक्केबाज भी जीत दर्ज करने में सफल रहे।
मनोज ने नेपाल के दीपक श्रेष्ठ को 3-0 से हराया जबकि एक अन्य भारतीय मुक्केबाज मदन लाल (52 किग्रा) ने इराक के मुर्ताधा अल सुदानी को इसी अंतर से शिकस्त दी। कुलदीप सिंह (81 किग्रा) ने भी चीन के ओलिन झैंग को 3-0 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
 
भारत के लिए सबसे पहले मदन रिंग में उतरे जिन्होंने अपने दमदार मुक्कों की बदौलत अल सुदानी को 3-0 से हराकर अच्छी शुरुआत की। मदन और अल सुदानी के बीच मुकाबले में हालांकि जोश की कमी दिखी। भारतीय मुक्केबाज ने तीनों दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की।
 
पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मदन को अगले दौर में दूसरे वरीय उज्बेकिस्तान के शाखोबिदीन जोइरोव से भिड़ना है। जोइरोव ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के रयोमई तनाका को 3-0 से शिकस्त दी। दूसरी तरफ दो बार के कांस्य पदक विजेता मनोज को अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
 
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज ने बाउट में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और अपने बायें हुक और अपरकट की बदौलत अंक जुटाए। दीपक अधिकांश समय भारतीय मुक्केबाज के प्रहार से बचते हुए नजर आए और बामुश्किल मनोज पर कुछ वार कर पाए।
 
पहले राउंड में दीपक की रणनीति समझने के बाद मनोज दूसरे राउंड में पूरी तरह हावी हो गए जबकि तीसरे राउंड में भी भारतीय मुक्केबाज को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़ी। हरियाणा के मुक्केबाज मनोज को भी अगले दौर में दूसरे वरीय कजाखस्तान के समत बाशेनोव की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। बाशेनोव ने उज्बेकिस्तान के फाजलीद्दीन गेबनाजारोव को 3-0 से शिकस्त दी।
 
भारत के दिन के अंतिम मुकाबले में कुलदीप ने झैंग के खिलाफ सतर्क शुरुआत की लेकिन जल्द ही वह लय में आ गए।
कुलदीप ने अपनी तेजी से काउंटर अटैक करने में सफलता हासिल की। दोनों मुक्केबाजों में वह अपने राइट हुक के कारण अधिक हावी रहे। भारत के आठ मुक्केबाज अब तक क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुके हैं।
 
एल देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा), शिव थापा (56 किग्रा), विकास कृष्ण (75 किग्रा), मनप्रीत सिंह (91 किग्रा से अधिक) और सतीश कुमार पहले ही अंतिम आठ में प्रवेश कर चुके हैं। पिछले टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता मनदीप जांगड़ा (69 किग्रा) और मनीष कौशिक (60 किग्रा) प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं।
 
यह प्रतियोगित दोहा में अक्टूबर  में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप का क्वालीफायर टूर्नामेंट है। विश्व चैम्पियनशिप अगले साल रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक का पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें