अनुभवी भारतीय एथलीट हालांकि अगले वर्ष लंदन में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इसके बाद भी खेल सकेंगी क्योंकि यह पदार्थ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की गैर निर्दिष्ट सूची में शामिल नहीं है। लेकिन डोप में फेल होने के बाद यदि वह 'बी सैम्पल' की जांच में भी दोषी पाई गईं तो उनका भुवनेश्वर में जीता हुआ स्वर्ण उनसे छीन सकता है।