गोला फेंक खिलाड़ी मनप्रीत डोप में पॉजिटिव

बुधवार, 19 जुलाई 2017 (15:47 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी भारतीय गोला फेंक खिलाड़ी मनप्रीत कौर को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के डोप टेस्ट में प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया है।
 
नाडा ने एक से चार जून तक पटियाला के फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दौरान यह डोप परीक्षण आयोजित किया था। भुवनेश्वर में हाल में संपन्न हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनप्रीत को प्रतिबंधित दवा डाइमथिलबुटिलेमाइन के सेवन का दोषी पाया गया है।
 
अनुभवी भारतीय एथलीट हालांकि अगले वर्ष लंदन में होने वाले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इसके बाद भी खेल सकेंगी क्योंकि यह पदार्थ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की गैर निर्दिष्ट सूची में शामिल नहीं है। लेकिन डोप में फेल होने के बाद यदि वह 'बी सैम्पल' की जांच में भी दोषी पाई गईं तो उनका भुवनेश्वर में जीता हुआ स्वर्ण उनसे छीन सकता है।
 
21 वर्षीय मनप्रीत को अब नाडा की अनुशासनात्मक समिति के सामने खुद को निर्दोष साबित करना होगा। (वार्ता) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें