विश्व कप की तैयारी के लिए उम्दा जरिया होगी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी

मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (00:01 IST)
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी से न सिर्फ एशियाई खेलों में की गई गलतियों को दुरुस्त करने का मौका मिलेगा बल्कि आगामी विश्व कप की तैयारी का भी सुनहरा मौका मिलेगा।
 
 
भारत को एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में मलेशिया ने हराया लेकिन भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर कांस्य पदक जीता। मनप्रीत ने ओमान में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले कहा कि हम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीत सके लेकिन अब नए सिरे से तरोताजा होकर भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप की तैयारी करनी है।
 
दुनिया की 5वें नंबर की टीम भारत गुरुवार को ओमान से पहला मैच खेलेगी। भारत को चुनौती मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान से मिलेगी। भारत ने 2016 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी