राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मनु-मिथरवाल की जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत की और क्वालिफिकेशन में विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 778 का स्कोर किया और जर्मनी के क्रिस्श्चन और सांद्रा रीट्ज से एक अंक के अंतर से रिकॉर्ड अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन में जर्मन जोड़ी पांचवें नंबर पर रही लेकिन फाइनल में उन्होंने दूसरा स्थान पाया और रजत पदक जीता।
चीनी जोड़ी शियोजिंग जी और जियायू वू ने फाइनल में विश्व रिकॉर्ड 487.7 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। सर्बिया के दामिर मिकेक और जोराना अरूनोविच को कांस्य पदक मिला जबकि मनु-मिथरवाल की भारतीय जोड़ी चौथे स्थान पर रहकर पदक से चूक गई। यह तीसरा मौका था जब विश्वकप में भारतीय निशानेबाज़ चौथे पायदान पर रहकर पोडियम फिनिश से चूक गए। (वार्ता)