कई पुरुष खिलाड़ी डब्ल्यूटीए-एटीपी के विलय के पक्ष में : मरे

शनिवार, 2 मई 2020 (17:46 IST)
लंदन। दो बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता इंग्लैंड के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने पुरुष और महिला टूर को एक करने की वकालत करते हुए कहा है कि कई पुरुष खिलाड़ी इसके समर्थन में हैं। 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने हाल में कहा था कि अब समय है कि डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर को एक किया जाना चाहिए। उनकी इस मांग का कई शीर्ष खिलाड़ियों ने समर्थन किया है। 
 
फेडरर ने कहा था, 'अजीब है कि सिर्फ मुझे ही ऐसा लगता है कि अब पुरुष और महिला टूर को एक करने का समय है। हालांकि इस बीच कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस मांग के समर्थन में नहीं है।' ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने इसका विरोध किया है। 
 
मरे ने कहा, 'जब आपके पास शीर्ष पुरुष खिलाड़ी हैं तो हमें इस बारे में चर्चा करनी चाहिए। यह फायदेमंद होगा। जब इस बारे में चर्चा हो तो यह जरुरी है कि पुरुष खिलाड़ियों के साथ ही महिला खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल किया जाए और इसके बाद ही इस पर कोई फैसला हो।' 
 
कोरोना वायरस के कारण जहां एक तरफ टेनिस गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं उस वक्त पुरुष एटीपी टूर ने डब्ल्यूटीए की तुलना में अधिक इनामी राशि का प्रस्ताव दिया है। मरे ने कहा कि इस बारे में कुछ गतिरोध की उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि उनकी कुछ एटीपी खिलाड़ियों से बात हुई थी जिसमें बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों को समान पुरस्कार राशि देने के प्रस्ताव को लेकर कुछ खिलाड़ी दुखी हुए थे।
 
मरे ने कहा, 'मेरी कुछ पुरुष खिलाड़ियों से बात हुई थी जो इस बात को लेकर दुखी थे कि महिला और पुरुषों को समान पुरस्कार राशि देने का प्रस्ताव आया है। मैंने उन लोगों से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि इसमें कोई बढ़ोतरी ना हो तो उन लोगों का कहा, हां हम ऐसा चाहते हैं।' 
 
इस बीच पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की बिली जीन किंग ने कहा, 'मैंने फेडरर से बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में विचार इसलिए आया क्योंकि उन्होंने आखिरकार खेल के बारे में सोचा।' विश्व के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने भी फेडरर के प्रस्ताव का समर्थन किया है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी