मैसी का संन्यास लेना नाटक था : मेराडोना

शनिवार, 27 अगस्त 2016 (12:15 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो मेराडोना ने बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने और फिर लौट आने के फैसले को नाटक करार दिया है।
 
मेराडोना ने कहा कि यह पूरा मामला ऐसा लगता है, जैसे सब कुछ पहले से ही तय हो। मैं नहीं जानता हूं कि ये सारी बातें कहां रची गई होंगी। मगर यह जरूर है कि हम कभी भी इतने बड़े अंतर से नहीं हारे हैं। मैसी ने कोपा अमेरिका फाइनल मैच में अर्जेंटीना के चिली से हार जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। 
 
मेराडोना ने कहा कि किसी ने भी मैसी को हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया था। ऐसे में जल्दबाजी में उन्होंने जो कुछ भी कहा था, वो हैरान करने वाला था। आखिर मैसी ने संन्यास लेने की बात क्यों कही?
 
संन्यास वापसी पर मैसी ने कहा था कि फाइनल के दौरान कई तरह की बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं। मैंने सचमुच संन्यास लेने का मन बना लिया था। मगर मैं अपने देश से प्यार करता हूं। यह मेरे लिए अंत जैसा है। मुझे लगता है कि राष्ट्रीय टीम के साथ मेरा सफर यहीं खत्म होता है। यह सभी के लिए अच्छा होगा। मेरे लिए भी और कई लोगों के लिए भी, जो यह चाहते हैं। मैं यही चाहता हूं कि अब सबकुछ यही रुक जाना चाहिए।
 
1 सितंबर को अर्जेंटीना का उरुग्वे से विश्व कप क्वालीफायर मैच होना है। इसी से मैसी वापसी भी करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें