कतर ओपन में नहीं खेलेंगी शारापोवा

बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (23:45 IST)
मॉस्को। पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा अपनी कोहनी की चोट के कारण 21 से 27 फरवरी तक होने वाले कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। 
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, शारापोवा को ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान बाएं हाथ की कोहनी में चोट लग गई थी, जिससे वह अभी तक पूरी तरह से उबर नहीं पाई हैं। चोट के कारण उन्होंने कतर ओपन में नहीं खेलने का फैसला लिया है। 
 
विश्व की छठे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने बुधवार को एक बयान में कहा, दुर्भाग्य से कतर ओपन में मैं नहीं खेल पाऊंगी, क्योंकि मेरे बाएं हाथ की कोहनी में चोट है जो अभी तक पूरी तरह ये ठीक नहीं हो पाई है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
 
शारापोवा गत माह वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका की सेरेना विलियम्स के हाथों क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। हालांकि इसके बावजूद उन्हें फेड कप के लिए रूस की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। 
 
28 वर्षीय शारापोवा दो बार 2005 और 2008 में कतर ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और 2013 में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें