इस ड्रग ने खत्म किया शारापोवा का करियर, क्यों प्रतिबंधित है...

मंगलवार, 8 मार्च 2016 (19:12 IST)
ख्यात और खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ऑस्ट्रेलियन ओपन के डोप टेस्ट में फेल हो गईं। रिपोर्ट में उनके शरीर में मैल्डोनियम नामक ड्रग के अंश पाए गए हैं, जो कि प्रतिबंधित है। आखिर क्या है यह दवा और किस मर्ज में काम आती हैं। आइए, जानते हैं...
क्या करती है 'मैल्डोनियम'? : दवाओं की वेबसाइट ग्रिंडेक के अनुसार, मैल्डोनियम दिल और परिसंचारी की समस्या से जूझ रहे लोगों की शारीरिक और दिमागी क्षमता को बढ़ाती है। स्वस्थ लोगों की क्षमता को भी बढ़ाती है। मिल्ड्रोनेट पर बैन इसलिए लगा दिया गया था क्योंकि यह ऑक्सीजन और सहनशक्ति को बढ़ा देती है।
 
कौन करता है इसका इस्तेमाल? : मैल्डोनियम नामक दवा का उपयोग सीने में दर्द, दिल का दौरा या फिर मधुमेह जैसे रोगों के उपचार में किया जाता है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि खिलाड़ी इसका उपयोग प्रदर्शन क्षमता बढ़ाने के लिए करते हैं और यह रिकवरी में भी मदद करता है।
 
मैल्डोनियम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा पश्चिमी यूरोप और पूर्व सोवियत देशों में किया जाता है। ये दवा दिल के मरीजों को दी जाती है और ये ऑनलाइन भी उपलब्ध होती है। ऐसा पता चला है कि कई खिलाड़ियों ने इस दवा के बैन होने से पहले इसका इस्तेमाल किया है।
 
अमेरिका की पार्टनरशिप फॉर क्लीन कॉम्पीटीशन के बताया कि 8,300 खिलाड़ियों के सैम्पल में से 182 में ये ड्रग पाया गया था।
 
क्यों हुई है बैन? : वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने मैल्डोनियम के इफेक्ट्स और इस्तेमाल की जांच करने के बाद ही इस पर एक जनवरी 2016 से बैन लगाया था। वाडा ने बैन लगाने से तीन महीने पहले अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी थी। यही नहीं रूस की एंटी-डोपिंग एजेंसी ने भी इसका एलान किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें