मारिया शारापोवा तीसरे दौर में, ज्वेरेव और किर्गियोस बाहर

गुरुवार, 31 अगस्त 2017 (14:52 IST)
न्यूयॉर्क। दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया जबकि उभरते हुए स्टार एलेक्सजेंडर ज्वेरेव और निक किर्गियोस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
 
15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पहले ग्रैंडस्लैम मुकाबले में दूसरी रैंकिंग की सिमोना हालेप को पस्त करने वाली शारापोवा ने हंगरी की 59वीं रैंकिंग की टिमिया बाबोस को आर्थर एशेज स्टेडियम में 6-7 (4/7), 6-4, 6-1 से मात दी।
 
अब इस 30 वर्षीय रूसी खिलाड़ी का सामना रूस में जन्मीं अमेरिकी की युवा सोफिया केनिन से होगा। इस महीने मांट्रियल फाइनल में रोजर फेडरर पर जीत दर्ज करने वाले और इस साल 5 एटीपी खिताब जीतने वाले चौथे वरीय ज्वेरेव 61वीं रैंकिंग के क्रोएशियाई खिलाड़ी बोर्ना कोरिच से 3-6, 7-5, 7-6 (7/1), 7-6 (7/4) से हार गए। 
 
कोरिच अब अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से भिड़ेंगे जिन्होंने लातिविया के अर्नस्ट गुलबिस को 6-3, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।
 
विंबलडन में उपविजेता रहने वाले क्रोएशिया के 5वें वरीय मारिन सिलिच ने जर्मनी के फ्लोरियन मेयर को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। 14वें वरीय निक किर्गियोस पहले दौर में 235वीं रैंकिंग के साथी ऑस्ट्रेलियाई जॉन मिलमैन से हार गए। मिलमैन ने 6-3, 1-6, 6-4, 6-1 से जीत दर्ज की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें