मारिया शारापोवा पहले ही राउंड में बाहर

बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (16:17 IST)
मॉस्को। तियानजिन ओपन चैंपियन रूस की मारिया शारापोवा यहां क्रेमलिन टेनिस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गई। 
 
विश्व की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी शारापोवा ने रविवार को ही करीब ढाई वर्ष के अपने उतार-चढ़ाव से भरे सफर के बाद तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब जीता था लेकिन रूसी खिलाड़ी मंगलवार रात अपने इस फॉर्म को यहां बरकरार नहीं रख पाई और स्लोवाकिया की मेगदालेना रिबारीकोवा के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। 
 
8वीं सीड रिबारीकोवा ने विश्व रैंकिंग में 57वें नंबर की शारापोवा को 1 घंटे 53 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-4 से पराजित किया। दूसरे राउंड में रिबारीकोवा का मुकाबला फ्रांस की एलाइज कोर्नेत से होगा जिन्होंने एक अपने पहले दौर के मुकाबले में रूस की एकातेरिना माकारोवा को 1 घंटे 25 मिनट में 6-3, 6-3 से हराया। 
 
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन शारापोवा ने इस सनसनीखेज हार के बाद कहा कि यह बेहद कड़ा मुकाबला रहा। 10 साल के अंतराल के बाद मैं यहां फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट थी लेकिन यह बुधवार की जीत के लिए काफी नहीं था। रिबारीकोवा ने शानदार प्रदर्शन किया और वह इस जीत की हकदार थी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें