सेमीफाइनल में हारीं शारापोवा

रविवार, 30 अप्रैल 2017 (22:57 IST)
स्टटगार्ट। पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा यहां स्टटगार्ट ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस की क्रिस्टिना म्लादेनोविच के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
 
डोपिंग के डंक के 15 महीने बाद फिर से वापसी कर रहीं शारापोवा को म्लादेनोविच ने 3-6, 7-5, 6 -4 से पराजित किया। विश्व रैंकिंग में 19वें नंबर की म्लादेनोविच ने यह मुकाबला दो घंटे 38 मिनट में जीता।  (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें