स्टुटगार्ट। डोपिंग के आरोप में 15 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी करने वाली मारिया शारोपावा ने स्टुटगार्ट टेनिस टूर्नामेंट में हमवतन रूसी खिलाड़ी इकटेरिना मकारोवा को हराकर लगातार दूसरे दिन भी जीत दर्ज की।
5 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 30 वर्षीय शारापोवा ने विश्व में 43वीं नंबर की मकारोवा को 1 घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 7-5, 6-1 से हराया।
इससे पहले उन्होंने शुरुआती दौर में इटली की 36वीं रैंकिंग वाली राबर्टा विंची को 7-5, 6-3 से पराजित किया था। शारापोवा ने कोर्ट पर वापसी के बाद कहा कि दुनिया में इससे अच्छा कुछ नहीं है। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी। (भाषा)