विश्व कप विजेता जूनियर टीम के कोच हरेन्द्र सिंह को सीनियर महिला टीम का हाई परफॉर्मेंस विशेषज्ञ कोच बनाया गया है। मारिन 20 सितंबर से पद संभालेंगे, जब महिला टीम मौजूदा यूरोप दौरे से लौटेगी, वहीं हरेन्द्र शनिवार से ही पद संभाल लेंगे। इस फैसले की जानकारी नए खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने ट्विटर पेज पर दी।
राठौड़ ने ट्वीट किया कि भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के मौजूदा कोच वाल्थेरूस मारिन सीनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच होंगे। उन्होंने लिखा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता हरेन्द्र सिंह भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम के हाई परफॉर्मेंस विशेषज्ञ कोच होंगे। दोनों को 2020 टोकियो ओलंपिक तक का कार्यकाल दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह विज्ञापन गुरुवार को ही हटा लिया गया। उन्होंने कहा कि यह विज्ञापन हटा लिया गया, क्योंकि हॉकी इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण का मानना है कि मारिन इसके लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं, जो 6 महीने से अधिक यहां बिता चुके हैं।