पैरालंपिक में थंगावेलू ने जीता गोल्ड, भारत में बिखरी खुशियां...

शनिवार, 10 सितम्बर 2016 (12:51 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर ओलंपिक में भारत के लिए इकलौता व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने वाले अभिनव बिंद्रा समेत देशभर से विभिन्न हस्तियों ने रियो पैरालंपिक खेलों में टी-42 ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियाप्पन थंगावेलू और कांस्य पदक विजेता वरुण भाटी को बधाई दी।

रियो पैरालंपिक में थांगावेलू ने दिलाई बड़ी सफलता, भारत ने जीता सोना
 
मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि भारत में खुशियां बिखर गई हैं। मरियाप्पन थंगावेलू को पैरालंपिक में स्वर्ण और वरुण सिंह भाटी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई। खेल मंत्रालय की नकद पुरस्कार योजना के तहत मरियाप्पन को 75 लाख रुपए और भाटी को 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। 
 
मंत्रालय ने खेलों से पहले ही पदक विजेताओं के लिए पुरस्कारों का ऐलान किया था। थंगावेलू ने 1.89 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता जबकि भाटी ने 1.86 मीटर की कूद लगाकर कांसा हासिल किया।
 
बिंद्रा ने कहा कि मरियाप्पन स्वर्ण पदक क्लब में आपका स्वागत है। शाबाश गो स्पोर्ट्स वाइसेस जिसने वरुण भाटी को शामिल किया जिसने कांस्य पदक जीता। चैंपियन। खेलमंत्री विजय गोयल ने लिखा कि मरियाप्पन थंगावेलू को स्वर्ण और वरुण सिंह भाटी को कांस्य पदक जीतने पर बधाई। यह बड़ी उपलब्धि है और मुझे अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि ये दोनों दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों में प्रेरणा की कमी नहीं है। मरियाप्पन थंगावेलू और वरुण भाटी आपके स्वर्ण और कांस्य पदक के लिए बधाई।
 
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी दोनों को बधाई देते हुए कहा कि टी-2375 पैरालंपिक से भारत के लिए खुशियां। थंगावेलू को स्वर्ण और भाटी को कांस्य पदक। कम ऑन इंडिया। भारत के पूर्व हॉकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा ने कहा कि इससे ज्यादा प्रेरणास्पद कुछ नहीं देखा। मरियाप्पन थंगावेलू को पैरालंपिक स्वर्ण जीतने पर बधाई। 
 
बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने उम्मीद जताई कि इन दोनों खिलाड़ियों को वही सम्मान दिया जाएगा, जो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और साक्षी को मिला। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भारत वही पुरस्कार राशि और सम्मान इन दोनों को भी देगा। 
 
गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि मरियाप्पन थंगावेलू को स्वर्ण और वरुण सिंह भाटी को परालंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। 
 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने कहा कि बधाई हो। आप दोनों ने भारत को गौरवान्वित किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिखा कि मरियाप्पन थंगावेलू और वरुण भाटी को क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने पर बधाई। 
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लिखा कि आज इतिहास रचा गया है। इन खिलाड़ियों का अद्भुत जीवन और खेल आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें