मैरीकॉम और विकास को मिले आईबा अवॉर्ड

बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (19:26 IST)
मांट्रिक्स। पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम तथा स्टार मुक्केबाज विकास कृष्णन को यहां अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबा) की 70 वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक समारोह में आईबा पुरस्कारों से नवाजा गया।
             
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम को उनके शानदार करियर के लिए आईबा लीजेंड्स अवार्ड दिया गया जबकि एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज की ट्राफी प्रदान की गई। 
          
33 वर्षीय मैरीकॉम को उनके करियर की शानदार उपलब्धियों के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। 2008 में चौथा विश्वकप खिताब हासिल करने के बाद आईबा ने उन्हें 'मैग्निफिशेंट मैरी' का नाम दिया था और वह इस वर्ष इस मेगा टूर्नामेंट की आठ ब्रैंड एंबेसेडरों में से एक थीं। 
        
उल्लेखनीय है कि मणिपुर की रहने वाली मैरीकॉम ने चार वर्ष तक 51 किग्रा भार वर्ग में रहने के बाद हाल ही में 48 किग्रा में लौटने का निर्णय लिया है। विकास ने ओलंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था हालांकि वह रियो में पदक जीतने में सफल नहीं हो सके थे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें