अस्ताना। पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता देश की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम यहां चल रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में शनिवार को हारकर बाहर हो गईं, जिससे रियो ओलंपिक में खेलने का उनका सपना टूट गया।
उल्लेखनीय है कि विश्व चैंपियनशिप में तीन वर्गों 51 किग्रा, 60 किग्रा और 75 किग्रा वर्ग में मुक्केबाजों के पास रियो के लिए क्वालीफाई करने का आखिरी मौका है। इस चैंपियनशिप में 12 रियो टिकट दांव पर लगे हैं और प्रतिभागियों को रियो के लिए टिकट पक्का करने के लिए कम से कम सेमीफाइनल तक का सफर तय करना होगा, लेकिन मैरीकॉम दूसरे ही राउंड में हार गईं। (वार्ता)