मैरीकॉम ने मोदी को अकादमी के उद्‍घाटन का न्योता दिया

बुधवार, 28 जनवरी 2015 (21:50 IST)
नई दिल्ली। भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अप्रैल में मणिपुर में अपनी अकादमी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मैरीकॉम ने आज सुबह मोदी से मुलाकात की और बाद में प्रधानमंत्री ने इस बैठक की तस्वीर ट्वीट की। मैरीकॉम ने बैठक के बारे में कहा, ‘मैं कल मिलने का समय मांगा था और वह आज ही मुझसे मिलने को राजी हो गए।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें मणिपुर में अपनी अकादमी के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करना चाहती थी। इसका निर्माण अप्रैल में पूरा होगा। मैंने उन्हें कहा कि मैं उद्घाटन का समय निकालने के लिए उनका इंतजार करूंगी और इसके बाद ही औपचारिक समारोह का आयोजन करूंगी।’ 
 
मैरीकॉम ने कहा, ‘उन्होंने वादा किया कि वह आने की अपनी पूरी कोशिश करेंगे, इसलिए देखते हैं क्या होता है। वह काफी अच्छे मेजबान साबित हुए और मैं उनके मिलकर काफी अच्छा महसूस कर रही हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझे कहा कि जरूरत पड़ने पर मैं कभी भी उनसे संपर्क कर सकती हूं क्योंकि मैं उनकी बेटी की तरह हूं। उन्होंने मुझे कहा कि बेटी होने के नाते जरूरत के समय मैं कभी भी उनके आवास पर आ सकती हूं।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें