चोटिल मैरीकॉम महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी

शनिवार, 6 जनवरी 2018 (11:43 IST)
रोहतक। पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम रविवार से यहां शुरू होने वाली एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी जबकि एल. सरिता देवी और सरजूबाला देवी जैसी मुक्केबाज खिताब जीतने के साथ इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। मौजूदा एशियाई चैंपियन मैरीकॉम अभी चोट से उबर रही हैं।
 
इस दूसरी चैंपियनशिप में 300 से भी अधिक मुक्केबाज हिस्सा लेंगी। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अनुसार यह सप्ताहभर तक चलने वाला टूर्नामेंट राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए चयन ट्रॉयल भी होगा।
 
विश्व युवा चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले अधिकतर मुक्केबाजों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करवाया है। महिला टीम के मुख्य कोच शिव सिंह और चयन पैनल के 2 सीनियर सदस्य भी इस दौरान उपस्थित रहेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी