रोहतक। पांच बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम रविवार से यहां शुरू होने वाली एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगी जबकि एल. सरिता देवी और सरजूबाला देवी जैसी मुक्केबाज खिताब जीतने के साथ इस साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। मौजूदा एशियाई चैंपियन मैरीकॉम अभी चोट से उबर रही हैं।