मणिपुर की इस खिलाड़ी ने 8 साल में 6 खिताब अपने नाम किए हैं, वह भी तब जब उनके पास खेल के अलावा अन्य जिम्मेदारियां भी हैं। 3 बच्चों की मां मेरी ने कहा कि वे अपना 7वां खिताब जीतने के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।
जनजातीय मामलों के मंत्रालय और टीआरआईएफईडी के सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं फिर से विश्व चैंपियनशिप जीतूं। मैं इसके लिए काफी कड़ी मेहनत कर रही हूं। मैं 3 बच्चों की मां हूं और कई जिम्मेदारियां भी हैं। सरकार ने मुझे संसद सदस्य बनाकर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी थी लेकिन मैंने कभी अभ्यास करना नहीं छोड़ा।
मैरीकॉम 48 किलोग्राम भार वर्ग में खेलती हैं लेकिन 2020 ओलंपिक क्वालीफायर्स में उन्होंने 51 किलोग्राम में चुनौती पेश करनी होगी, क्योंकि ओलंपिक में 48 किग्रा भारवर्ग ही नहीं है। उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक में 51 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक हासिल किया था। (भाषा)