मैरीकॉम को 51 किग्रा वर्ग में और लवलीना को 69 किग्रा वर्ग में पिछले कुछ महीनों के लगातार शानदार प्रदर्शन के कारण बिना ट्रायल खेले ही विश्व चैंपियनशिप का टिकट मिल गया है। 36 वर्षीय मैरीकॉम ने इस साल इंडिया ओपन में स्वर्ण और इंडोनेशिया में 2 स्वर्ण पदक जीते थे। मैरी 2012 के लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता रह चुकी हैं।
विश्व चैंपियनशिप के लिए चुनी गई 10 मुक्केबाज़ों में मंजू रानी (48), मैरीकॉम (51), जमुना बोरो (54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बोम्बोरिया (64), लवलीना (69), स्वीटी बूरा (75), नंदिनी (81) और कविता चहल (81 से अधिक) शामिल हैं।
हरियाणा की नीरज ने एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य विजेता मनीषा मौन को 57 किग्रा वर्ग में पराजित किया। मनीषा ने एक दिन पहले विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता सोनिया चहल को पराजित किया था, लेकिन वह नीरज का मुकाबला नहीं कर सकीं।
75 किग्रा में एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण विजेता पूजा रानी अपनी श्रेष्ठता साबित नहीं कर सकीं और उन्हें इंडिया ओपन चैंपियन भाग्यवती कचारी से ट्रायल के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। भाग्यवती को फिर स्वीटी बूरा ने हराया और विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लिया। स्वीटी ने भी ट्रायल में पूजा को हराया था।
48 किग्रा में मंजू रानी ने मोनिका को, 64 किग्रा में मंजू बोम्बोरिया ने अंकुशिता बोरो को, 54 किग्रा में जमुना बोरो ने शिक्षा को 81 किग्रा में नंदिनी ने लालफकमावी को और कविता चहल ने 81 किग्रा से अधिक में नेहा यादव को पराजित कर 3 से 13 अक्टूबर तक रूस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप का टिकट हासिल कर लिया।