'डॉक्टरेट' की मानद उपाधि से सम्मानित हुईं मैरीकॉम

बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (19:55 IST)
शिलांग। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) ने खेलों में योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
        
पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की एकमात्र महिला मुक्केबाज भी हैं। राज्यसभा की मनोनीत सदस्य मैरीकॉम के साथ 85 वर्षीय रोज मिलान बैथ्यू को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। वे यूपीएससी की पहली महिला चेयरपर्सन हैं।
        
विश्वविद्यालय के कुलपति एसके श्रीवास्तव ने कहा, एनईएचयू मैरीकॉम को उनके खेलों में असाधारण प्रदर्शन के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करती है।
          
मणिपुर की रहने वाली महिला मुक्केबाज ने सम्मानित किए जाने के बाद कहा, मैं इस सम्मान को हमेशा याद करूंगी और छात्रों से भी अपील करना चाहती हूं कि वे जो भी करें, उसमें मजा लें। इसी से वे अपनी परेशानियों से बाहर आ सकेंगे। मैं इस विश्वविद्यालय में आपको समर्थन करने के लिए आई हूं। मुझे इतना सम्मान और पुरस्कार मेरे जज्बे की वजह से ही मिले हैं।
            
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी ने हालांकि यह भी माना कि देश में लोगों के बीच खेलों को लेकर जागरूकता की भारी कमी है। उन्होंने कहा, रियो ओलंपिक में मात्र दो पदकों से मुझे बहुत ही निराशा हुई है और यह इसलिए है क्योंकि देश में लोगों के बीच खेलों को लेकर जानकारी कम है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें