लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी मैरीकॉम ने इससे पहले सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की हयांग मि किम को पराजित किया था। उन्होंने इससे पहले चीन की यू वु पर 5-0 (30-27, 29-28, 30-27, 29-28, 30-27) से जीत दर्ज की थी।
बनाया रिकॉर्ड : वर्ल्ड चैम्पियन मैरीकॉम ने विश्व मुक्केबाजी में अब तक सात पदक जीतकर नया कीर्तिमान रच दिया है। 2001 में उन्होंने रजत पदक जीता था। आयरलैंड की केटी टेलर पांच स्वर्ण के साथ छह पदक जीत चुकी हैं। चूंकि केटी अब प्रोफेशनल बॉक्सर बन गई हैं, इस कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में मैरीकॉम अब विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज हो बन गई हैं।
मैरीकॉम ने कब-कहां जीता पदक
2018 : स्वर्ण पदक (दिल्ली)
2010 : स्वर्ण पदक (बारबाडोस)