पुरुष टेबल टेनिस टीम ने भी दिखाया दम, सिंगापुर को हराकर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में

शनिवार, 30 जुलाई 2022 (12:39 IST)
बर्मिंघम:भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सिंगापुर को 3-0 से मात दी।भारतीय टीम ने इससे पहले दिन में ग्रुप-3 में बारबाडोस को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। सिंगापुर के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ भारत ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

भारत की ओर से सबसे पहले हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने शाओ फेंग और ज़्हे यु को 11-5, 11-5, 9-11, 11-2 से मात दी। पहले दो गेम हारने के बाद सिंगापुर ने तीसरा गेम जीतकर मैच में वापसी का प्रयास किया, लेकिन भारत ने चौथा गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।

दूसरे मैच में अचंत शरत कमल ने सिंगापुर के कोएंग पांग को 11-8, 11-9, 11-9 के सीधे गेमों में हराकर भारत की बढ़त को 2-0 पर पहुंचाया।

भारत को अब क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिये तीसरा मैच जीतना था, जिसकी ज़िम्मेदारी ज्ञानसेकरन पर थी। ज्ञानसेकरन ने शानदार प्रदर्शन के साथ ज़्हे च्यू को 11-7, 11-5, 11-8 से मात देकर भारत को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया।

इससे पहले, भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना अभियान शुरू करते हुए पहले चरण में बारबाडोस को 3-0 से मात दी थी।महिला टीम की दक्षिण अफ्रीका पर प्रभावशाली जीत के बाद पुरुष टीम ने भी एक युगल और दो एकल मुकाबले जीते।

 TWO IN TWO! The boys complete yet another victory today as we won 3-0 against Singapore.

 We take on Northern Ireland tomorrow in our final Group Stage game!

 Getty #SharathKamal #SathiyanGnanasekaran #B2022 #CWG2022 #TableTennis #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/k1qe7ksdXN

— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 29, 2022
सबसे पहले हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन ने युगल मैच में केविन फार्ले और टाइरेस नाइट की कैरिबियाई जोड़ी को 11-9, 11-9, 11-4 से हराकर भारत को विजयी शुरुआत दिलायी।

इसके बाद 10 बार के वरिष्ठ राष्ट्रीय चैंपियन अचंत शरत कमल ने रैमन मैक्सवेल को 11-5, 11-3, 11-3 से हराकर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया। अंत में ज्ञानसेकरन ने एक बार फिर टाइरेस नाइट को 11-4, 11-4, 11-5 से हराकर भारत का परचम लहराया।

भारत का अगला मुकाबला आज ही सिंगापुर से होगा।उल्लेखनीय है कि भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और रीथ टेनिसन की भारतीय टीम ने पहले दौर में शानदार प्रदर्शन के साथ दक्षिण अफ्रीका (3-0) और फिजी (3-0) को क्लीन स्वीप किया है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी