अर्जेंटीना ने मेस्सी से कहा, मत छोड़ो राष्ट्रीय टीम को
मंगलवार, 28 जून 2016 (14:25 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना और देश के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने लियोनल मेस्सी से आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय टीम को नहीं छोड़े जबकि इस स्टार फुटबालर ने निराशाजनक हार के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर दी।
बार्सिलोना का यह सुपरस्टार चिली के खिलाफ कोपा अमेरिका फुटबाल चैम्पियनशिप के शूटआउट में स्पाट-किक चूकने के बाद आंख में आंसू लिए मैदान से बाहर चला गया था। अर्जेंटीनी टीम चिली से हारकर खिताब गंवा बैठी।
मेस्सी ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वह संन्यास ले रहे हैं, जिससे अर्जेंटीनी फुटबॉल में हलचल मच गई क्योंकि लोग रूस में होने वाले 2018 विश्व कप में उनसे फाफी उम्मीदें लगाए हैं।
माराडोना के हवाले से ला नासियोन आनलाइन अखबार ने लिखा, 'उसे रूकना ही होगा क्योंकि उसके पास अभी खेलने के लिए काफी दिन हैं।' उन्होंने कहा, 'वह विश्व चैम्पियन बनने रूस जाएगा।'
उनतीस वर्षीय मेस्सी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन अर्जेंटीना के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में यह उनकी चौथी हार थी। (भाषा)