माइकल फेल्प्स को भारी पड़ा नशे में गाड़ी चलाना

बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (08:33 IST)
वाशिंगटन। ओलंपिक तैराकी सुपरस्टार माइकल फेल्प्स को उनके गृह राज्य मैरीलैंड में नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 
 
फेल्प्स को मंगलवार तड़के उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बालटीमोर की फोर्ट मैकहेनरी टनल में अपनी सफेद लैंड रोवर में 84 मील प्रति घंटा (135 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से जा रहे थे जबकि वहां की गति सीमा 45 मील प्रति घंटा है। मैरीलैंड परिवहन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है।
 
स्थानीय मीडिया को दिए बयान में परिवहन विभाग ने कहा कि फेल्प्स कई परीक्षणों को संतोषजनक तरीके से पूरा नहीं कर पाए।
 
इस 29 वर्षीय तैराक पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने, तेज गाड़ी चलाने और डबल लेन लाइन को क्रास करने के आरोप लगाए गए हैं।
 
फेल्प्स ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पूरी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अपने 16 लाख फालोअर्स से कहा, 'मैंने जो किया मुझे उसकी गंभीरता का अंदाजा है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।'
 
फेल्प्स ने कहा कि मुझे पता है कि ये शब्द काफी नहीं है लेकिन मैंने जिन्हें भी निराश किया उनसे माफी मांगता हूं।
 
फेल्प्स के नाम 18 ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं और उन्होंने 2012 में लंदन ओलंपिक के बाद प्रतिस्पर्धी तैराकी से संन्यास ले लिया था। उन्होंने हालांकि इस साल वापसी की और माना जा रहा है कि उनकी नजरें एक बार फिर ओलंपिक में हिस्सा लेने पर टिकी हैं।
 
इस स्टार तैराक ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार वापसी करते हुए आस्ट्रेलिया में पैन पैसिफिक चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें