फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

WD Sports Desk

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (18:10 IST)
Mike Tyson slapped Jake Paul Iconic Face off : 58 साल के महान बॉक्‍सर माइक टायसन और 27 साल के यूट्यूबर जेक पॉल बीच होने वाली फाइट इस वक़्त दुनियाभर में सबसे हॉट टॉपिक में शुमार है। इस बॉक्सिंग इवेंट का इंतजार दुनियाभर के फैंस को हैं। 20 साल की उम्र में हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर टायसन ने इवेंट से पहले भरे मंच पर जेक को थप्पड़ मारकर इस फाइट का रोमांच और भी बढ़ा दिया है।

यह इवेंट 16 नवंबर, 2024 को अर्लिंगटन, टेक्सस के एटी एंड टी स्टेडियम (AT&T Stadium Arlington, Texas) में होगा लेकिन इवेंट से दोनों ही अपना वजन करवाने के बाद फेस ऑफ के दौरान आमने सामने खड़े हुए तभी माइक टायसन ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया


नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका एक वीडियो अपलोड किया जो कुछ ही मिनटों में हर जगह वायरल हो गया, हालांकि इसका एक और वीडियो यह दर्शाता है कि पॉल मंच पर मंकी स्टाइल में आए और उन्होंने माइक के पैर पर अपना पैर रख दिया जिस वजह से माइक को गुस्सा आया और उन्होंने पॉल को थप्पड़ दे मारा।  



आपको बतादें यह फाइट इससे पहले 20 जुलाई, 2024 को तय की गई थी, लेकिन 26 मई को माइक टायसन को अल्सर की समस्या होने के कारण इसे शिफ्ट कर दिया गया था। उन्होंने रिकवरी प्रोसेस के दौरान 26 पाउंड वजन भी कम किया। मेडिकल हेल्प और और कुछ आराम के बाद अब टायसन अब जेक पॉल के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है.
 
माइक टायसन 
20 साल की उम्र में टायसन वर्ल्ड हेवीवेट टाइटल जीतने वाले सबसे युवा बॉक्सर बनें। नॉकआउट के माध्यम से 44 जीत के साथ उनका करियर रिकॉर्ड 50-6 है। टायसन का आखिरी पेशेवर मुकाबला जून 2005 में था, जहां वह आयरिश केविन मैकब्राइड से हार गए थे। 19 साल बाद 58 साल के टायसन रिंग में एक बार और उतरने के लिए तैयार हैं। 
 
जेक पॉल 
27 वर्षीय पॉल, 10-1 और 7 नॉकआउट के रिकॉर्ड के साथ एक यूट्यूबर से प्रोफेशनल बॉक्सर बने। उन्होंने कई तरह के विरोधियों से लड़ाई लड़ी है, जिनमें एंडरसन सिल्वा (Anderson Silva) और टायरन वुडली (Tyron Woodley) जैसे MMA Fighters भी शामिल हैं। 

बाउट के नियम
प्रोफेशनल बॉक्सिंग में में पारंपरिक तीन के बजाय इस लड़ाई में आठ राउंड होंगे और प्रत्येक दो मिनट तक चलेंगे। अधिक सुरक्षा के लिए दोनों सामान्य से चार किलोग्राम (14-ounce) ज्यादा भारी ग्लव्स पहनेंगे।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ माइक टायसन हारें या जीते उन्हें इस फाइट के लिए 20 मिलियन डॉलर मिलेंगे जो भारतीय मुद्रा में 168 करोड़ रूपए के बराबर हैं। दूसरी ओर, जेक पॉल को 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलने वाले हैं।
 
कहां देख सकेंगे यह फाइट? 
(Mike Tyson vs Jake Paul Live Streaming)
 
यह फ्लाइट Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। आप इसे 16 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे देख सकेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी