रीजीजू ने ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ के कार्यक्रम से इतर कहा, ‘प्रशिक्षकों के लगभग 1500 पद रिक्त हैं जिनको हम तकनीकी कारणों से नहीं भर पाए थे। इसलिए हमने आगामी दिनों में इन पदों को भरने का फैसला किया है।’
उन्होंने कहा, ‘हम 8 साल की अविध तक इंतजार नहीं करना चाह रहे हैं और सहायक प्रशिक्षकों को कुछ साल के बाद उनके सेवा रिकॉर्ड के आधार पर पदोन्नत करेंगे, ताकि कोचों की कोई कमी न हो।’
रीजीजू ने कहा, ‘हम प्रतिष्ठित विदेशी प्रशिक्षकों को उनके वेतन पर गौर किए बिना काम पर रख रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी। भारत में कुछ बहुत अच्छे प्रशिक्षक और कोच हैं और हम उन्हें भी काम पर रख रहे हैं।’
इस सप्ताह समाप्त हुए खेलो इंडिया युवा खेलों के बारे में खेल मंत्री ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि खेलो इंडिया खेलों अंडर-21 के दौरान कई राष्ट्रीय रिकार्ड टूटे। इनमें से कुछ खिलाड़ी ओलंपिक और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।’